
मिल्लतनगर ठगी कांड का खुलासा : फर्जी पुलिस बनकर 6 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2020
- 559 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के मिल्लतनगर में 15 सितम्बर को फर्जी पुलिस बनकर 6 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया था.शिकायतकर्ता के शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि के कलम 420,34 प्रमाणे मामला दर्जकर तलाश शुरू किया था. किन्तु इस ठगी कांड में सबूत व साक्ष्य नहीं होने के कारण इसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना चुका था। शहर में अन्य लोग इस ठगी गिरोह का शिकार ना हो, इसलिए इनपर अंकुश लगाना तथा गिरफ्तार करना भी बहुत जरुरी था।
◼15% कमीशन का लालच दिखाकर ठगा गया था 06 लाख रुपये:
मुबंई स्थित कामारोड अंधेरी निवासी बांधकाम व्यवसायी शाहनवाज अब्दुल सत्तार शहा (51) की पहचान भिवंडी निवासी अजय से थी.अजय ने शहा को फोनकर भिवंडी बुलाया तथा मेरे पार्टी के पास 06 लाख रुपये है, किन्तु वह 100 रुपये के नोटों में है। उन्हों 500 व 2000 रुपए के नोट देना है. इसके बदले में 15% कमीशन मिलेगा। इस प्रकार का लालच दिखाकर 06 लाख रुपये लाने के लिए कहा। मिल्लतनगर स्थित मामा भांजा दरगाह पर आपसी लेनदेन चल ही रहा था कि इस दरम्यान 02 लोग आँटो रिक्शा बैठ कर पुलिस की तरह डंडे लिए आऐ तथा जिसके हाथ में रुपए से भरा बैग था उसे पकड़कर ऑटो में बैठाकर निकल गये। शहा को ठगा जाने का महसूस होने पर निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया था.किन्तु साक्ष्य व सबूत नहीं होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
◼ गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार 02 की तलाश जारी :
मिल्लतनगर ठगी कांड में साक्ष्य व सबूत नहीं होने के कारण जांच कर पुलिस अधिकारियों ने तांत्रिक गठजोड़ के कारण चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस ठगी कांड में घटना स्थल से किसी प्रकार का सबूत नहीं मिला था तथा आरोपी का पूर्ण नाम व पता भी नहीं मालूम पड़ा था.शिकायतकर्ता शहा द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर का तांत्रिक विश्लेषण द्वारा जांच करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। इस ठगी कांड में शामिल राम दिगंबर गारोले उर्फ अजय उर्फ संदीप उर्फ सागर (29) निवासी खोका कंपाऊंड भिवंडी,शरीफ अब्दुल अजीम शेख (30) निवासी मौलाना आझाद नगर, मोहम्मद नबीलाल उर्फ सिकंदर फकीर शेख (28) निवासी घुंगट नगर भिवंडी और अनिल सोहनलाल गुप्ता उर्फ राजेश बन्सीलाल मिश्रा उर्फ शिवा (38) भादवड नाका भिवंडी कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मिल्लतनगर ठगी कांड में ठगी किये गये 6 लाख रुपये रकम में से 3,93,550 रुपये रकम बरामद कर लिया गया. वही पर इस ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल व आँटो रिक्शा कुल 54 हजार रुपये के मुद्देमाल भी जब्त हुआ है। चारों आरोपियों के पास से आजतक कुल 4,47,550 रुपये का मुद्देमाल जप्त किया गया है। बाकी की रकम की तलाश जब्त करने के लिए जांच जारी है।
इस ठगी कांड की जांच भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,भिवंडी सहायक पुलिस आयुक्त ( पश्चिम विभाग) व वरिष्ठ पुलिस विजय डोलस के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक (त.अ) अमोल दाभाडे, पुलिस उपनिरीक्षक सैय्यद, पवार तथा सफौ - खान,सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार सिरसाठ,गोल्हर, पुलिस नाईक पवार,चंदात्रे, सय्यद, पवार और पुलिस सिपाही इंपाल,कासार,विजय ताठे ने कर रहे है जिसमें अभी तक चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ इस ठंगी कांड में शामिल 02 और आरोपी फरार चल रहे है. इस ठगी कांड की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमोल दाभाडे कर रहे है इस प्रकार की जानकारी निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस ने दिया है।
रिपोर्टर