भिवंडी पुलिस सड़कों पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ सख्त, 07 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है जिसके कारण सड़क के किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।

बतादें कि कल्याण नाका से राजनोली बायपास तक प्रतिदिन ट्रैफिक जाम रहता है जिसका मुख्य कारण सड़क के दोनों बाजू दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें खोल रखी है। भिवंडी मनपा प्रशासन शहर में अतिक्रमण हटाने तथा कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकारा साबित होने पर भिवंडी पुलिस अब इन अतिक्रमण धारकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रही है‌।
   
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मामता डिसोजा के मार्गदर्शन में 01 अक्टूबर को पुलिस ने 07 दुकानदारों के खिलाफ भादंवि के कलम 283 और महाराष्ट्र पुलिस कायदा के कलम 102,117 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है। 
         
मिली जानकारी के अनुसार हरीश चंद बाबादिन गुप्ता (46) साई बाबा मंदिर के सामने साई कृपा होटल वडा पाव विक्रेता व एकनाथ कुशा देसले (44) पिपलास रोड़ कोन गांव वडापाव विक्रेता के खिलाफ भादंवि के कलम 283 के तहत मामला दर्ज किया है.वही पर अमन अब्दुल कादीर अंसारी (45) चांदनी होटल के पास नागांव फल विक्रेता, अब्दुल हकीम शेख (45) अप्सरा टाकीज के पास फल विक्रेता, सैदूर रेहमान मोहम्मद अंसारी (43) गैरेज मालिक, मोहम्मद अहमद मो.इस्माईल अंसारी (30) टायर पंचर दुकानदार और इस्तियाक लाल मोहम्मद फारूकी (56) आँटो रिक्शा हुड मेकर के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 102,117 प्रमाणे मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट