प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत पडघा में मुफ्त कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत।

भिवंडी ग्रामीण । प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना के तहत मुफ्त में कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत भिवंडी तालुका के पड़घा स्थित दक्ष कंप्यूटर सेंटर में शुरू किया गया है। कंप्यूटर सेंटर की व्यवस्थापिका मंजूषा हसबे ने बताया कि इस कोर्स के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।कोर्स करने के लिए उम्र सीमा 14 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक रखी गई है ।10 दिन के अंदर यह कोर्स पूरा होता है ।इस कोर्स के पूरा करने के लिए आधार कार्ड व चार फोटो देने पड़ते हैं। तकनीकी दुनिया की जानकारी लेने के लिए विद्यार्थियों को इंटरनेट की जानकारी ,बेसिक कंप्यूटर एंड्रॉयड का प्रयोग, ऑनलाइन खोजने की जानकारी, कैशलेस व्यवहार तथा कंप्यूटर के विषय में विविध प्रकार की जानकारी नागरिकों व विद्यार्थियों को सीखने के समय दिया जाएगा। इस ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए  भविष्य में इसकी जरूरत पड़ने वाली है ।इसलिए इस उपक्रम का विद्यार्थियों में ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए । स्पोर्ट्स के पूरा होने के बाद सीखने वालों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अंतर्गत शासकीय प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।आगे की जानकारी देते हुए दीप कंप्यूटर  प्रशिक्षक गणेश काम्बले ने बताया कि इस कोर्स में इंटरनेट का प्रयोग कैसे करना चाहिए ,ऑनलाइन फॉर्म भरने, घर में बैठकर मोबाइल द्वारा लाइट बिल व अन्य बिल भरने के साथ कैशलेस , इंटरनेट से दुनिया के तमाम चीजों की जानकारी मिलती है। जिसका लाभ आने वाले भविष्य में युवकों को ज्यादा मिल सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट