हाथरस घटना के निषेध में भिवंडी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मूक आंदोलन

भिवंडी। हाथरस जिले में बलात्कार व हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सांसद व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोके जाने व अभद्रता का व्यवहार किये जाने से नाराज़ देश के प्रत्येक शहर से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भिवंडी कांग्रेस पार्टी ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा पुराने भिवंडी मनपा मुख्यालय के सामने स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा सामने एकत्रित होकर जमकर निषेध करते हुए मुक आंदोलन किया। इस अवसर पर भिवंडी तालुकाध्यक्ष राकेश पाटील तथा ठाणेे जिला महासचिव पंकज गायकवाड के नेतृत्व में अशोक पालकर,नाना पााटिल,संदीप जाधव,एड.अमोल पायकर, मुद्दसर पटेल,प्रभाकर शेलके,कल्पेश जाधव,केशव लाटे,सचिन पाटिल,विजय पाटिल,सचिन कुंभार, दुर्गेश नाईक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट