भिवंडी में वडा पाव वाले के पास धमाका

भिवंडी शहर क्षेत्र स्थित टेमघर क्षेत्र में दोपहर के समय जय अंबे वडापाव सेंटर पर  वड़ा पाव बनाने के समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगने के कारण वड़ा पाव की गाड़ी तथा उसके पास खड़ी एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है। गैस सिलेंडर में आग निकलता देखकर आसपास के नागरिक वहां से दूर भागने लगे  जिससे हड़कंप मच गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यदि सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया होता तो, बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।लेकिन संयोग से सिलेंडर की गैस खत्म होने के कारण आग अपने आप बुझ गई। शहर के भिवंडी- कल्याण रोड सड़क पर असंख्य गड्ढे होने के कारण ट्रैफिक जाम की वजह से अग्निशमन दल  की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच सकी। इस बीच कई नागरिक आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन असफल हुए। अग्निशमन दल की गाड़ी पहुंचती उसके पहले ही संयोगवश सिलेंडर में गैस खत्म होने के कारण धीरे-धीरे  आग अपने आप बुझ गई और  बड़ा हादसा होने से टल गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट