भिवंडी में अज्ञात लुटेरों द्वारा मजदूरों के साथ डकैती ,मामला‌ दर्ज

भिवंडी शहर । 

मित्र सेे भेंट करने के लिए जा रहे मजदूरों को दो अज्ञात लुुटेरों ने नकद रकम सहित मोबाईल इस प्रकार कुल ९ हजार ४०० रुपये कीमत के माल की लूटकर फरार होने की घटना खदान रोड ,फुले नगर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार कलाऊ सरोज (२१ निवासी . आदिवासी पाडा ,कारिवली )यह अपने रिश्तेदार ननकूू के साथ फुलेनगर स्थित मित्र से भेंट करने के लिए  रात्रि साढे नव बजे के समय पैदल जा रहे थे। उसी समय खदान रोड पर दो अज्ञात लुुटेरों ने इनका रास्ता रोक कर शिवकुमार के पैंट के जेब से ५ हजार रुपये नकद  व ४ हजार ४०० रुपये कीमत का मोबाईल इस प्रकार कुल ९ हजार ४०० रुपये की लूट कर फरार हो गए हैं। उक्त लूट की शिकायत शिवकुमार ने शहर पुलिस स्टेशन में की है जिसके अनुसार पुुलिस ने  अज्ञात दो लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार सुरेश चौधरी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट