
मजदूरों के वेतन का रुपये लेकर ठेकेदार फरार, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 10, 2020
- 435 views
भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत काल्हेर गांव में एक कंपनी व्यवसायी ने मजदूरों को वेतन देने के लिए दिए गए रुपये को ठेकेदार लेकर फरार हो गया है. कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव में उदय भरत देसाई निवासी मलाड की कंपनी है. उक्त कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को वेतन देने के लिए देसाई ने अबुल कासम ठेकेदार के एचडीएफसी बैंक खाता में 16 लाख 92 हजार 67 रुपये ट्रांसफर किया था.किन्तु ठेकेदार कासम ने मजदूरों को वेतन का भुगतान ना करते हुए रुपये लेकर फरार हो गया। कंपनी व्यवसायी ने अबुल कासम के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। नारपोली पुलिस ने आरोपी अबुल कासम पर भादंवि के कलम 406 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी.चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर