देशी शराब विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के फेने गांव  परिसर में एक व्यक्ति द्वारा खुली जगह पर देशी शराब बेचते हुए शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही पर उसके पास से 200 रुपये कीमत के देशी शराब बरामद किया है।

भिवंडी शहर के फेने गांव परिसर के धापशीपाडा में खुली जगह पर संजय दशरथ धापशी (35) द्वारा देशी शराब बेचे जाने की‌‌ जानकारी शहर पुलिस को मिली थी.पुलिस सिपाही नितीन मुकारीन दिवाले (32) के शिकायत पर शहर पुलिस ने संजय धापशी के खिलाफ महाराष्ट्र दारुबंदी अधिनियम कलम 65 (ई) सहित साथी रोग प्रतिबंध कायदा 1897 के कलम 02,03,04 प्रमाणे मामला दर्ज किया है आगे की जांच पुलिस नाईक महाले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट