
भिवंडी में जुगार अड्डा पर पुलिस का छापा , पांच जुवारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 26, 2018
- 511 views
भिवंडी शहर।
भिवंडी शहर के कोनगांव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत अवैध रूप से चल रहे जुगार अड्डा पर सहायक पुलिस आयुक्तालय (पूर्व विभाग )के पुलिस पथक ने छापा मारकर जुगार साहित्य सहित चंद्रकांत सोनी (५३) ,राजेशकुमार दलवडी ( ४९ ) ,प्रविण मालदे ( ६२) ,सतिश विरा ( ४६) ,प्रविण गंडा ) इस प्रकार कुल पांच जुवारियों के नाम काा समावेश है। उक्त जुवारी कोनगांव स्थित टेंपररी शेड में जुगार अड्डा चला रहे थे, यहां कल्याण मटका व मेन मटका नाम का जुगार खेलने की जानकारी पूर्व विभाग के सहायक पुुलिस आयुक्त नितिन कवसारीकरकर को मिली थी, इन्होंने चौधरी ने पुलिस पथक को छापा मारने का आदेश दिया था। इसी के अनूसार एसीपी कार्यालय की पुलिस ने छापा मारकर घटनास्थल से मोबाईलद्वारे मटका जुगार खेल खिलाने की पुष्टि हुुई। उक्त जुवारियों के पास से ४९ हजार रुपये नकद व जुगार साहित्य जब्त कर लिया गया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक रुपचंद शेले कर रहे हैं।
रिपोर्टर