एमआईएम भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू व इसके साथियों के विरोध में खंडनी का सातवां मामला दर्ज ।

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 क्षेत्र अंतर्गत एमआईएम भिवंडी जिलाध्यक्ष खालिद गुडडू व इसके साथियों के  विरोध में खंडनी का मामला दर्ज होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.अपराध शाखा ठाणे सहित शांतिनगर ,निजामपूरा ,शहर पुलिस स्टेशन में इससे पहले खंडनी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. वही पर आज भोईवाडा पुलिस ने भी खालिद शेख गुडडू व उसके भाई सहित दो साथियों के विरूद्ध एक खंडनी का मामला दर्ज किया है। 
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्वर हुसेन मंगतुद्दीन निरबान जो बांधकाम व्यवसायी हैं इनसे वर्ष 2016 में खालिद शेख  गुडडू उनके भाई इफत्तेखार उर्फ बबलू ,साथी गुलाम अब्दुल रज्जाक खान ,फैज आलम नूर आलम खान  ने सांठगांठ करके बन रही इमारत को तोड़ देने की शिकायत महानगर पालिका मुख्यालय में कर 07 लाख रुपये की खंडनी वसूल किया था.तथा गुलाम अब्दुल रज्जाक खान के रोशनबाग स्थित कार्यालय में बुलाकर इनके लँडमार्क नामक इमारत के पांचवे मंजिला पर फ्लैट व तल मंजिला के पार्किंग की जगह में किसी प्रकार का भुगतान ना करते हुए जबरन दोनों बक्षिस पत्र पर लिखवाकर कब्जा कर लिया था.इसी प्रकार जीलानी कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट क्रमांक 504 ,505 जो अकरम खान नामक व्यक्ति को बिल्डर निरबान ने बिक्री कर दिया था जिसे इफतेखार उर्फ बबलू व गुलाम अब्दुल रज्जाक खान ने खालिद गुडडू के आदेशानुसार उक्त फ्लैट को गजाला अंसारी को कब्जा करवा दिया। 
   शिकायतकर्ता के अनुसार खालिद गुडडू व इफतेखार उर्फ बबलू की भिवंडी शहर में दहशत होने के कारण भयवश इनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने के लिए टाल दिया था.परंतु 24 सितंबर को खालिद शेख व उक्त तीनों के  विरोध में रंंगदारी का मामला दर्ज हुआ है और सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त चारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के परिणाम स्वरूप शिकायत कर्ता अनवर हुसेन मंगतुद्दीन निरबान ने साहस जुटाया और उक्त चारों के विरोध में भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भादंवि के कलम 384,386,387,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.खालिद शेख गुड्डू एंड कंपनी के विरुद्ध भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा की जा रही कार्रवाई पर शहर के प्रतिष्ठित व जागरूक नागरिकों ने पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व इनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट