पति ने किया पत्नी की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गायत्रीनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे के एंगल से मारकर हत्या करने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर भादंवि के कलम 302 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गायत्रीनगर, शंकर मंदिर के पास रहने वाली मृतका सौ.लक्ष्मी रामरतन भारती (35) का पति राम रतन सुखलाल भारती (40) बेरोजगार होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसके साथ - साथ राम रतन सुखलाल भारती अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शंका करता था। दोनों मे प्रतिदिन आपसी लड़ाई व झगड़े होते रहते थे.12 अक्टूबर 8:30 बजे के दरम्यान राम रतन ने अपनी पत्नी लक्ष्मी भारती पर लोहे के एंगल से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जख्मी हालत में उसे इलाज हेतु स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया किन्तु हालत नाजुक होने के कारण डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दरम्यान उसे ठाणे के कलवा अस्पताल भेजा दिया. जहां पर उसकी मृत्यु हो गयी.मृतका लक्ष्मी भारती के महिला दोस्त अफसाना अलताफ शेख (24) निवासी गायत्रीनगर के शिकायत पर पति राम रतन सुखलाल भारती के खिलाफ भादंवि के कलम 302 प्रमाणे मामला दर्ज कर हत्यारे पति को शांतिनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट