श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का पाठ श्रीधाम् अयोध्या से पाधरे विजय कुमार तिवारी जी महाराज के श्रीमुखारू बिंदु से कथा का शुभारम्भ दिनांक 15/9/20 को शहाबुद्दीन पुर में हुआ  और इसका  समपान 16/10/20 को होगा।

शास्त्रों में बताया गया है कि इस माह में व्रत-उपवास, दान-पूजा, यज्ञ-हवन और ध्यान करने से मनुष्य के सारे पाप कर्मों का क्षय होकर उन्हें कई गुना पुण्य फल प्राप्त होता है।  पुरुषोत्तम मास में शंख पूजन का विषेष महत्व है, क्योंकि शंख को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है।

 लालचन्द पाण्डेय भूतपूर्व प्राधानाचार्य आर्दश गौरी शंकर संस्कृत म.वि.रसवादा शहाबुददीनपुर सुल्तानपुर, रामचन्द पाण्डेय, गुरु प्रकाश मिश्रा अध्यापक आर्दश गौरी शंकर संस्कृत म. वि. रसवादा शहाबुददीनपुर राकेश पाण्डेय, मनोज उर्फ पिन्टु पाण्डेय, विजय पाण्डेय, संजय उर्फ दीपक पाण्डेय ब्यूरोचीफ सुल्तानपुर विकास पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, विवेक पाण्डेय,चन्दन, गोलू ,विक्कू ,छोटू, शिवा अनमोल,कान्हा आदि लोगों की उपस्थिति रहे।             

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट