
भिवंडी के तहसीलदार पद पर आदिक पाटिल की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2020
- 659 views
भिवंडी।। भिवंडी के तहसील दार शंशिकात गायकवाड़ का हस्तांतरण होने के कारण पद रिक्त पड़ा था. इस रिक्त पद पर आदिक पाटिल की नियुक्ति शासन ने किया है। 
बतादें कि 15 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन आदिक पाटिल ने भिवंडी तहसीलदार पद का पदभार ग्रहण किया.पाटिल इससे पूर्व ठाणे तहसीलदार के रूप में कार्यरत थे.भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में नायब तहसीलदार महेश चौधरी सहित अधिकारी व कर्मचारी तथा तलाठी संघटना के पदाधिकाऱियोंं ने नवनियुक्त तहसीलदार आदिक पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार तथा भिवंडी पत्ररका संघ के सचिव रतन कुमार तेजे ने नवनियुक्त तहसीलदार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है।
रिपोर्टर