गुमसुदा अबोध 02 बच्चों को पुलिस ने मां बाप को सौंपा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के खोणी गांव क्षेत्र में 02 अबोध बच्चे अपने घर से भटक जाने के कारण रोते हुए निजामपुरा पुलिस को मिले थे. दिन पाली में कार्यरत पुलिस नाईक पवार,पुलिस सिपाही खडके ने उन दोनों बच्चों को पुलिस स्टेशन लाकर खाने के जरुरी समान दिये तथा पूछताछ करने पर दोनों ने संजना (2) व अंजली (3) अपना नाम बताया.इससे अधिक इन दोनों बच्चों को जानकारी नहीं थी.रात्रि पाली में आऐ बीट मार्शल 03 के पुलिस नाईक बनसोडे, व पुलिस सिपाही शिंदे ने खोणी गाँव परिसर में इनके माता - पिता की तलाश करना शुरू किया. कडी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के माता - पिता की खोज कर लिया.कटाई नाका निवासी प्रदीप प्रीति प्रजापति उन दोनों बच्चों को सौंप दिया गया. घर से गायब हुए दोनो बच्चों को पुनः पाकर माता - पिता ने भिवंडी पुलिस का आभार माना.इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय  डोलस ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट