भिवंडी में 96 लाख 99 हजार रुपये की ठगी। मामला दर्ज।

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत अशोक नगर से एक व्यवसायी की फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 96 लाख 99 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने आरोपी व बैंक कर्मचारियों के खिलाफ भादंवि के कलम 420,406,409,467,468,471,477 ( अ), 34 प्रमाणे गुनाह दर्ज कर लिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजीवाडा ठाणे शहर निवासी भगवान जी नरसी पटेल (54),29 नवंबर 2019 को दाडे़कर वाड़ी अशोक नगर गेट स्थित सुमित मेंटेनन्स एल एलपी कंपनी के कार्यालय, नंदन आर्केड के यहाँ भागीदार शबीब गुलाम दस्तगीर पटेल निवासी पटेल मोहल्ला भिवंडी ने झूठा कागज पत्र दिखाकर तथा कल्याण रोड़ पर स्थित IDBI बैक कर्मचारियों के मदद से मुरारका व बिजेश कुमार खंडेलवाल कंपनी के बैक खाता में भगवान जी नरसी पटेल के बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 96,99,000 रुपये हस्तांतरण करवा लिया.जिसकी जानकारी होने पर भगवानजी नरसी पटेल ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में भागीदार (पार्टनर) शबीब गुलाम दस्तगीर पटेल व कल्याण रोड़ IDBI बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गुनाह दर्ज करवाया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक शंकर चिदरकर आगुशा ठाणे शहर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट