पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

भिवंडी।। पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.कर्तव्य पालन करते हुए प्राण न्यौछावर करने की उनकी गाथा को सुनाया गया.पुलिस कर्मियों को कर्तव्य पथ पर निष्ठावान रहने की शपथ भी दिलाई गई.बुधवार सुबह विभिन्न पुलिस स्टेशन परिसरों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.
      बतादें कि पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर को मनाया जाता है.इस दिन चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय पुलिस कर्मियों को शहीद कर दिया गया था.पुलिसकर्मी घर-परिवार छोड़ कर जनता की सेवा में दिन-रात लगे रहते है.अपने दायित्व का निर्वाहन करते है.उनका यह बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता.वही पर भोईवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल रमेश यशवंत जगताप व नारपोली पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस नाईक बालु सुखदेव गांगुर्डे भिवंडी में 05 जून 2006 को हुए दंगे में शहीद हो गये थे.जिन्हें दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों से प्रेरणा लेकर सभी पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए देश सेवा करें.इस अवसर पर भारी संख्या में भिवंडी पुलिस बल के अधिकारी व जवान मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट