भिवंडी पुलिस द्वारा ज्वेलर्स दुकानों की सुरक्षा उपाय हेतु दुकानदारो का मार्गदर्शन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2020
- 389 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समय समय पर नागरिकों में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन करती आ रही है.इसी क्रम में 21 अक्टूबर को भिवंडी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के तरफ से ज्वेलर्स दुकानदार व बैंक प्रबंधको का मार्गदर्शन कर सुरक्षा उपाय करने के लिए दिशानिर्देश दिया है.इस मार्गदर्शन शिविर में निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 20- 25 ज्वेलर्स दुकानदार, कोन गांव पुलिस स्टेशन 12-15 ज्वेलर्स व बैक व्यवस्थापक ,भोईवाडा पुलिस स्टेशन 10 ज्वेलर्स दुकानदार तथा शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत लगभग 20-25 दुकानदार सहभागी हुए.उपस्थित दुकानदारों को पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस,रमेश काटकर,कल्याण राव कर्पे व सुभाष कोकाटे ने अपने अपने क्षेत्रों में दुकानदारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सुरक्षा उपाय योजना को सबसे पहले पहल करना चाहिए. दुकानें तथा बाहरी हिस्से में नाईट व्हिजन कैमरे स्थापित करना, रात व दिन में सशस्त्र सुरक्षा रक्षक की तैनाती, अलार्म सिस्टम स्थापित करना,ज्वेलर्स दुकानें में अंदर - बाहर मजबूत लोहे के चैनल व दरवाजे लगाना, दुकानों के बाहर व आस - पास बिना कारण फिरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस को सुचना देना व उसका फोटो निकालना और तैनात सुरक्षा रक्षक की जानकारी पुलिस स्टेशन देना अनिवार्य है.जिससे बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।
रिपोर्टर