02 लाख 57 हजार रुपये की बिजली चोरी के मामले में गुनाह दाखल

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी ने बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने 02 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे गुनाह दाखल कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलराजी हास्पिटल के पास स्थित मिल्लतनगर के राॅयल बंगला मालिक सलाउद्दीन जियाउद्दीन अंसारी व जाईद अंसारी 16 जनवरी से 16 अक्टूबर 2020 तक अपने मीटर में छेड़छाड़ कर, मीटर की रफ्तार कम कर लगभग 12,636 युनिट बिजली यांनी 2 लाख 57 हजार 961 रुपये 75 पैसे की बिजली चोरी किया जिसकी जानकारी मिलने पर टोरेंट पावर के कर्मचारियों ने मीटर की जांच किया. जांच के दरम्यान मीटर ट्रर्मिनल के इनकमिंग व आउटगोइंग के आर.वाई. ब्ही केबल में अवैध रुप से कापर तार जोड़कर बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया. कंपनी के अधिकारी अबिनाश शंकर काशिद (30) ने बिजली चोरी के मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में गुनाह दाखल करवाया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक व्हि.डी.सानप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट