
भिवंडी शहर AIMIM अध्यक्ष पर फर्जी राशन कार्ड व आधार कार्ड रखने के आरोप में मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2020
- 720 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर AIMIM अध्यक्ष मोहम्मद खालिद गुडडू व उनके भाई इफ्तेकार उर्फ बबलू के खिलाफ शहर पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड तथा आधार कार्ड रखने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच गुन्हे शाखा भिवंडी युनिट -02 के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत दर्ज गुनाह क्रमांक 312/2020 भादंवि कलम 364(अ),384,385,386,387,34 व भा.ह.का.कलम 3,4 व 25 खंडनी गुनाह में पुलिस पंचनामा के दरम्यान उनके कार्यालय से 38 कोरा राशन कार्ड सही शिक्का सहित व 30 आधार कार्ड बरामद हुआ था.कार्यालय से मिले राशन कार्ड की जांच शिधावाटप कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था.जांच के दरम्यान खालिद गुडडू के कार्यालय से मिले कार्ड पूर्ण रुप से फर्जी निकले.वही पर 30 आधार कार्ड में से 04 आधार कार्ड फर्जी निकले तथा 02 आधार कार्ड पर अन्य व्यक्तियों के फोटो लगाया गया है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच की युनिट कर रही है इस सबंध में आरोपी खालिद गुडडू से पुलिस ने पूछने पर उन्होंने कहा कि मतदान के दरम्यान इन कार्डो का इस्तेमाल किया जाता था.राशन कार्ड पर उस व्यक्ति का नाम व पता लिखकर मतदान की प्रकिया को पुरा किया जाता था.जिसके कारण दोनों के खिलाफ शासन के फर्जी दस्तावेज बनाने पर भादंवि के कलम 465,467,468,472 व 420, 34 प्रमाणे एक और नया मामला शहर पुलिस ने दर्ज किया है जिसकी जांच गुन्हे शाखा भिवंडी युनिट-02 के अधिकारी कर रहे हैं।
रिपोर्टर