
कर मूल्यांकन विभाग में फैले भष्ट्राचार के कारण मनपा की तिजोरी खाली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2020
- 666 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के मलाई वाला विभाग कर मूल्यांकन में कार्यरत कर्मचारियों के भष्ट्राचार व लापरवाह रवैया से मनपा प्रशासन की तिजोरी खाली पड़ी है.इस विभाग में भष्ट्राचार चरम सीमा पर है। सीसी - ओसी इमारत को भी टेक्स लागू करवाने के लिए पैसा देना पड़ता है.यही नहीं अवैध इमारतों को टेक्स लगवाने के लिए बकायदा एक भाव फिक्स किया गया है अगर पैसा नहीं तो टेक्स नहीं। इस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का यही मूलमंत्र बना चुका है.वही पर प्रभाग समितियों के भू- भाग, टेक्स वसूली लिपिको, मनपा के टेक्स वसूली के नाम पर अपनी वसूली करते हुई दिखाई पड़ते है जिसके कारण करोड़ों रुपया मनपा का टेक्स कर दाताओ के पास बकाया है।
आश्चर्य की बात है कि संपत्ति धारकों से नये टेक्स लगाने के नाम पर पैसे की मांग किया जाता है.जो मनपा प्रशासन को टेक्स देना चाहता है। पहले विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पैसा दें.बाद में मनपा प्रशासन का टेक्स का भुगतान करें.जिसके कारण बहुत से संपत्ति धारकों ने बिना टेक्स भरे ही संपत्तियों का इस्तेमाल करते रहे है। टेक्स चोरी की जानकारी होने के बाद भी मनपा कर्मचारी अपने हिस्से की रकम लेकर मनपा के राजस्व की नुकसान करते आ रहे है।
◾ नये आसिमेंट के लिए फिक्स भाव से स्क्वायर फुट की मांग
रिपोर्टर