कोरोना से लड़ते हुए शहीद पुलिस हवलदार वांगड के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार भगवान पांडुरंग वांगड (49) वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में 16 सितम्बर को शहीद हो गये थे। शासन ने शहीद वांगड के परिवार को 50 लाख रुपए सहायता निधि मंजूर किया.आज पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ठाणे शहर के शुभ हस्ते शहीद बांगड की धर्मपत्नी श्रीमति कविता भगवान वांगड को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.इस प्रकार की जानकारी भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट