
एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया
- Hindi Samaachar
- Nov 07, 2020
- 174 views
जौनपुर ।। नगर के वाजिदपुर में स्थित श्वेता मेमोरियल हास्पिटल में शुक्रवार को एक महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कंधापुर पो. सोनहित थाना मछलीशहर की निवासिनी वंदना मिश्रा को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे आनन-फानन में लेकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंच गये। वहां पर चिकित्सकों की टीम ने महिला की सफलतापूर्वक डिलवरी करायी वरिष्ठ सर्जन डाक्टर आरपी शुक्ला ने बताया कि अब महिला और तीनों बच्चों की हालत सामान्य है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म होने की खबर जिले में चर्चा का विषय बनी रही।
रिपोर्टर