पटेल कंपाउंड जीलानी बिल्डिंग हादसे में घायलों को 25 हजार व मृतको के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद।

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत पटेल कंपाउंड स्थित जीलानी बिल्डिंग हादसे में घायल व्यक्तियों को 25 हजार तथा मृतक व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद मनपा प्रशासन द्वारा किया गया.किन्तु नेताओं द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी राज्य सरकर द्वारा आज भी पीड़ित के परिजनों की कोई मदद नहीं किया गया.जिसके कारण इस हादसे से पीड़ित परिवार दर-दर भटकने के लिए मजबूर है।

      बतादें कि 21 सितम्बर को सुबह तड़के 3:15 के दरम्यान पटेल कंपाउंड स्थित जीलानी बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी थी.जिसमे दबकर 38 लोगों की मृत्यु तथा 21 लोग घायल हो हुए थे.वही पर इस हादसे की खबर लगते हुए शासन ने पुणे व ठाणे की NDRF तथा ठाणे शहर की TDRF के जवानों ने लगभग 80 घंटों तक बचाव कार्य किया था. इसके साथ ही मनपा प्रशासन तथा अग्निशमन दल के सयुक्त कर्मचारियों की टीम सुबह ही घटना स्थल पर पहुँच कर स्थानिकों की मदद से इमारत में फंसे घायल व्यक्तियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजने की काम शुरू किया था.मलवे में दबे लोगों की तलाश के लिए डाग स्क्वायड की भी मदद ली गयी थी।
    भिवंडी मनपा के महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल ने इस हादसे में घायल व्यक्तियों को 25 हजार व मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये का आर्थिक मदद की है. इस अवसर पर महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल, उपमहापौर इमरान वली मोहम्मद, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक सांवत,स्थायी सभापति हलीम अंसारी, सभागृह नेता विलास पाटिल, प्रभाग समिति सभापति फराज बहुउद्दीन बाबा, नंदनी गायकवाड़ , नगरसेवक सुमित पाटिल, संतोष शेट्टी, आपातकालीन विभाग प्रमुख फैसल तातली व जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट