भिवंडी मनपा ‌के प्रभाग समिति क्रमांक 04 के नवनिर्वाचित सभापति ने संभाला अपना पदभार

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के नव निर्वाचित सभापति नाजिया हदीस अंसारी ने आज अपना पदभार संभाल लिया है.पद ग्रहण करते ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया है कि अगर मनपा प्रशासन से किसी व्यक्ति या कर दाता को कोई परेशानी हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। 
बतादें कि गत दिनों हुए मनपा के प्रभाग समिति सभापतियों के चुनाव में सभी पाँचों सभापति निर्विरोध चुने गये थे.प्रभाग समिति क्रमांक चार के नवनिर्वाचित सभापति नाजिया हदीस अंसारी के कार्यालय का भव्य उद्घाटन भिवंडी शहर के पूर्व अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने रीबिन काट कर किया.वही पर नवनिर्वाचित सभापति अंसारी ने आऐ हुए सभी मेहमानों को फूलो की वर्षाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भिवंडी मनपा के पूर्व महापौर जावेद दलवी, पूर्व विधायक व वर्तमान कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रशीद ताहिर मोमिन,पूर्व कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू,गट नेता हलीम अंसारी, नगरसेवक वसीम अंसारी, सिराज ताहिर, फराज बाबा,शकील पापा, मुख्तार खान,परवेज मोमिन,आदि भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक व कार्यकर्ता तथा समर्थक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट