
दिवाली अंक का महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात के शुभ हस्तों प्रकाशन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 23, 2020
- 415 views
भिवंडी।।भिवंडी से प्रकाशित होने वाले दैनिक युग प्रभात दिवाली अंक का प्रकाशन महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात के शुभहस्तों आज मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में किया गया है.इस अवसर पर संपादक रतनकुमार तेजे ,शिक्षण मंडल के पूर्व सदस्य इरफान पटेल उपिस्थत थे.उक्त अवसर पर राज्य के महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात ने दिवाली अंक संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक लेखन के साथ ही सामाजिक प्रबोधनात्मक लेखन है तथा दीपावली अंक के माध्यम से अच्छे साहित्य व साहित्यिक समाज को उपलब्ध कराया गया है,इसी के साथ ही संपादक व इनकी टीम को बधाई भी दिया है।
रिपोर्टर