भिवंडी में 17 लाख रुपये कीमत के केमिकल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर से सटे विभिन्न ग्राम पंचायतों में अवैध रूप से गोदाम बनाकर, इन गोदामों में शासन व प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति लिये बिना अवैध रूप से भारी संख्या में केमिकल्स के ड्रमों को इकठ्ठा कर रखा जाता है। गत दिनों खोणी - मीठपाडा परिसर में इसी प्रकार के केमिकल ड्रम से भरे गोदाम में आग लगने की घटना घटित हुई थी.जिसके कारण पूरे परिसर में आग के धुआँ से पूरा वातावरण दूषित हुआ था.इसी प्रकार शहर से सटे गांव रहनाल, पूर्णा, वल,दापोडा, काल्हेर, कोपर आदि गांव में अवैध रूप से गोदामों में केमिकल्स इकठ्ठा करके रखा जाता है।

जिसके कारण रहिवासी आग के गोले पर रहने के लिए मजबूर है.इन गोदामों पर स्थानीय निवासियों ने शासन व प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।नारपोली पुलिस को पूर्णा गांव पंचायत स्थित महालक्ष्मी वेअर हाऊस, पटवर्धन कंपाउंड के गाला नंबर पांच में अवैध रूप से केमिकल्स रखे जाने की सूचना मिली थी.पुलिस ने शनिवार को छापामार 17 लाख 35 हजार रुपये कीमत के कार्बो 280 व 145 लोहे के ड्रमों भरा केमिकल्स व ज्वलनशील पदार्थ जब्त कर लिया। इसके साथ ही गोदाम मालिक व व्यवसायिक चंद्रकांत अण्णा देशमुख निवासी नवीं मुंबई के खिलाफ भादंवि के कलम 285,286,पर्यावरण सरंक्षण कायदा सन 1986 के कलम 6,8,25 शिक्षा कलम -15 व मॅन्युफॅक्चर स्टोरेज अंड इंम्पोर्ट आॅफ हजार्डस केमिकल सन 1989 के रूल नंबर 18, पेट्रो केमिकल अॅक्ट सन 2002 के रुल नंबर 116 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के. आर. पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट