
महाराष्ट्र मे सिर्फ इस फॉर्मूले से बन सकती है बीजेपी सरकार
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Nov 24, 2020
- 632 views
मुंबई।। आजकल महाराष्ट्र की राजनिति मे बडी हलचल दिखाई दे रही है। महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने और एनडीए की सरकार आने की दावेदारी मीडिया मे दिखाया जा रहा है। और नेताओं द्वारा भी खुब बयानबाजी चल रही है। पिछले साल 28 नवंबर को शिवसेना ने अपनी धुर विरोधी कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी। 288 सीटों वाली विधानसभा में सौ से ज्यादा विधायकों वाली बीजेपी बस देखती रह गई। लेकिन अब पार्टी के नेता खुलेआम उद्धव सरकार की विदाई की तारीख का ऐलान कर रहे हैं। शिवसेना इसे खीझ बता रही है लेकिन राज्य में जिस तरह के सत्ता समीकरण हैं उसमें किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सबसे पहले महाराष्ट्र विधानसभा की स्थिति समझे- महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सदस्य हैं, जिनमें से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है। इनमें शिवसेना के 57, एनसीपी, 54, कांग्रेस के 44, सपा के 2, बीवीए के 3, पीजीपी के 2, एसडब्ल्यूपी और पीडब्ल्यूपीआई के 1-1 और 6 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष के पास 114 विधायकों का समर्थन है। इनमें बीजेपी के 105, आरएसपी के 1, जेएसएस के 1 और निर्दलीय 7 विधायक शामिल हैं। इसके अलावा चार अन्य दल के विधायक हैं, जिनमें दो AIMIM, एक एमएनएस और एक सीपीआई (एम) से हैं।
इस फॉर्मूले से बन सकती है बीजेपी सरकार - बीजेपी को महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा। इस लिहाज से उसे 28 विधायकों के समर्थन जुटाना होगा। बीजेपी के लिए यह तभी संभव हो सकेगा जब कांग्रेस, शिवसेना या फिर एनसीपी के एक तिहाई विधायक पार्टी से बगवात कर अपनी पार्टी बनाएं और फिर बीजेपी को समर्थन दें। इसके अलावा दूसरा विकल्प यह है कि महा विकास अघाड़ी के करीब 60 विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दें। साफ है कि दोनों विकल्प आसान नहीं हैं, यही वजह है कि बीजेपी के बयानों पर शिवसेना गंभीरता से लेने के बजाय उसे पार्टी की खीझ ज्यादा बता रही है।
रिपोर्टर