भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,072

भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" दीपावली उत्सव के बाद से लगातार बढ़ रहा है.आँन लाॅक डाउन नियमों का लोगों द्वारा बाजार में भीड लगाकर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.जिसके कारण शहर परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

आज 24 नवंबर :

◾शहर परिसर की स्थिति :
◽आज -- --  009
◽कुल  -- --  6199
◽ मृत्यु   -- -- 341
◽आज मृत्यु -- 01
◽ठीक -- --  5753
◽आज डिस्चार्ज -- -- 28
◻उपचार -- --105
-------------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण 
????खारबांव कार्यक्षेत्र-- 04
????कोन कार्यक्षेत्र --  01
????पडघा कार्यक्षेत्र --  01
????दिवाअंजूर कार्यक्षेत्र -- 02
????अनगांव कार्यक्षेत्र -- 01
???? बज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र -- 00
???? चिबींपाडा कार्यक्षेत्र -- 00
◽ आज -- -- 009
◽कुल -- --  6873
◽मृत्यु    -- -- 222
◽आज मृत्यु -- -- 00
◽ठीक -- --  6536
◽उपचार -- -- 115
◽आज डिस्चार्ज -- 12
------------------------------------
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,072 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,289 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.563 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 220 लोगों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट