
भिवंडी के समरुबाग से 06 वर्षीय बालक लापता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2020
- 1085 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित समरूबाग, कारीवली रोड़ स्थित एक इमारत से 06 वर्षीय बालक लापता होने की घटना घटित हुई है।लापता के युवक के भाई ने भॊईवाडा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि के कलम 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार समरुबाग, कारीवली रोड़ स्थित खान अपार्टमेंट में मोहम्मद आन ताजुद्दीन फारूखी अपने मां बाप व छोटे भाई बहन के साथ रहते है.दिनाॅक 25 नवंबर को दोपहर बाद उनका छोटा भाई आहत ताजुद्दीन फारूखी (6) वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इमारत के नीचे से अपहरण कर लिया है. आहत फारूखी की उंचाई 03 फुट व रंग सावला है तथा हार्फ टी शर्ट व काला पजामा पहना हुआ है। नागरिकों से आह्वान करते हुए फारूखी ने कहा अगर किसी भी व्यक्ति को इस बारे में सुचना मिले तो भोईवाडा पुलिस स्टेशन अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें तथा मेरे मोबाइल नंबर 9156093155 पर संपर्क करें।
रिपोर्टर