सड़क पर बने ब्रेकर के कारण हुई दुर्घटना में पिंकी मनोज सिंह की मौत

भिवंडी।। शहर के वराला तालाब स्थित मानसरोवर इलाके में अवैध रूप से बनाए गए ब्रेकर के कारण हुई दुर्घटना में पिंकी मनोज सिंह (40) की मौत हो गई है.वह अपने पति मनोज कुमार सिंह के साथ मोटर साइकिल से मानसरोवर जा रही थी.जहां ब्रेकर के कारण नीचे गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी.जिनका रविवार को गौरीपाड़ा स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बतादें कि पद्मानगर के रहने वाले वीरेंद्र प्रताप सिंह की पुत्रबधू पिंकी सिंह 23 नवंबर को मानसरोवर में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए अपने पति मनोज कुमार सिंह के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी.जाते समय ही मानसरोवर में सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए ब्रेकर के कारण मनोज कुमार सिंह की मोटर साइकिल अचानक फिसल गई.जिसके कारण पीछे बैठी उनकी पत्नी नीचे गिर गई थी/मोटर साइकिल से सड़क पर नीचे गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी.सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें उपचार के लिए तत्काल एंबुलेंस से बांबे हॉस्पिटल ले जाया गया.जहां लगभग पांच दिनों तक उपचार के बाद शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई है.डॉक्टरों ने बताया कि दुर्घटना के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया था.जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।पद्मानगर के समाजसेवक गोपाल पाठक ने बताया कि मानसरोवर इलाके में बनाया गया ब्रेकर बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से बनाया गया है.जिसके कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती है.उन्होंने मनपा प्रशासन से मानसरोवर इलाके में अवैध रूप से  बनाए गए ब्रेकर को तत्काल तोड़ने की मांग की है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट