राजनोली नाका से दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के राजनोली नाका पर चोरों द्वारा बस के इंतजार में खड़े प्रवासियों का मोबाइल छीन कर फरार होने व मोबाइल चोरी की अनेक घटनाएं घटित होने से प्रवासियों में भय का वातावरण बना हुआ था.इस प्रकार के अनेक शिकायतें प्रतिदिन पुलिस स्टेशन में दर्ज हो रही थी.कोन गांव पुलिस ने मोबाइल चोरों पर अंकुश लगाने के लिए चक्रव्यूह रच कर दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
बतादें कि कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत हाइवे व आस -पास परिसर में प्रवासियों से जबरन मोबाइल छिनौती की घटनाएं घटित हो रही थी.जिसके कारण कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले ने इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा देने तथा तत्काल मोबाइल चोरों पर अंकुश लगाने के लिए सबंधित पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया था.सहायक पुलिस निरीक्षक नितीनसूर्यवंशी,अभिजित पाटिल सहायक पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार नलावडे,किरण पाटिल,पुलिस नाईक मासरे,कृष्णा महाले ,अविनाश पाटिल, गणेश चोरगे ,देवरे आदि पुलिस की टीम ने चक्रव्यूह रचनाकर राजनोली नाका से रिजावन अब्दुल मातीनं अंसारी (20) व फिरोज सलाउद्दीन शेख (19) को गिरफ्तार कर लिया.इसके साथ ही उनके पास से तीन मोबाइल तथा एक दो चाकिया वाहन कुल 65999 रुपये का मुद्देमाल जब्त कर लिया है आगे की जांच कोन गांव पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट