शराब पीकर डंपर चला रहे चालक ने मारी चार वाहनों को टक्कर, एक की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2020
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वज्रेश्वरी अंबाडी सड़क मार्ग पर शराब पीकर डंपर चला रहे एक चालक ने चार वाहनों को टक्कर मार देने की घटना घटित हुई है इस घटना में एक वाहन चालक की दर्दनाक मृत्यु भी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क मार्ग पर शराब पीकर डंपर चला रहे चालक ने सावरोली गांव के पास एक छोटे टेम्पो तथा अन्य तीन वाहनों को टक्कर मार दिया। जिसमें छोटा टेम्पो घटनास्थल पर ही चकनाचूर होने के कारण यशवंत पाटिल (45) की दर्दनाक मृत्यु हो गयी।
दिघाशी गांव निवासी यशवंत पाटिल सुबह अपने छोटे टेम्पो क्रमांक MH -04, EL-986 से अंबाडी से सब्जी लादकर बज्रेश्वरी की तरफ जा रहे है। इसी सड़क मार्ग पर वज्रेश्वरी की तरफ से आ रहे डंपर क्रमांक MH04,JK 7521 के चालक शराब की नशे में था.जिसके कारण उसकी रफ्तार भी तेज थी। सामने से आ रहे छोटे टेम्पो को सीधी टक्कर मारते हुए आगे भी स्वीटकार तथा एक अन्य टेम्पो को टक्कर मारते हुए अंबाडी की ऒर पलायन कर दिया। झिडके फाटा के पास से जा रहे एक दो चाकिया वाहन को भी टक्कर मार दिया.स्थानिको ने शराब पीकर डंपर चला रहे चालक धोंडूबा ठगे (50) को पकड़ कर अंबाडी पुलिस के हवाले कर दिया तथा कड़क कार्रवाई करने की मांग किया है।
रिपोर्टर