भिवंडी अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई, दो झपटकार मोबाइल चोर गिरफ्तार, 09 गुनाह का हुआ खुलासा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2020
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में नागरिकों तथा प्रवासियों से जबरन मोबाइल छिनैती व वाहन चोरी की अनेक घटनाएं घटित हो रही है.इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है।
भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात महंगे मोबाइल तथा तीन दो चाकिया वाहन कुल 01 लाख 33 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समद मोहम्मद अय्युब मोमिन व सब्बीर रहमान अंसारी ने मिलकर अनेक मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। तथा शाहबाज अहमद अन्सारी के मदद से चोरी किये गये मुद्दे माल को बिक्री की जाती थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.सख़्ती से पूछताछ के दरम्यान तीनों ने भिवंडी पुलिस परिमंडल सीमा अंर्तगत 04, तालुका व पडघा पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत 02 कुल 09 जगहों से चोरी व मोबाइल छिनैती करने की बात कबूल किया है। भिवंडी अपराध के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव, पुलिस उप निरीक्षक संतोष चौधरी,अब्दुल मंसूरी, पुलिस हवलदार राजेंद्र चौधरी ,राजेंद्र अल्हाट, प्रवीण जाधव, पुलिस नाईक प्रकाश पाटिल,अनिल पाटिल आदि का विशेष सहयोग रहा है।
रिपोर्टर