CNG पेट्रोल पम्प पर जली ओमनी कार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के चंविद्रा CNC पेट्रोल पम्प पर ओमनी कार में उस समय आग लग गयी जब वह CNG गैंस भर रही थी.पेट्रोल पंप पर खड़ी ओमानी कार में लगी आग के कारण पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण हो गया। घटना स्थल पर पहुँचे मनपा के अग्निशमन दल के जवानों के कार में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया तथा एक बड़ा हादसे होने से बचा लिया है।

बतादे कि चंविद्रा गांव में HP का CNG पेट्रोल पंप है। दोपहर के समय एक ओमनी कार जैसे ही गैंस भर कर मात्र दो गज जाने पर गैंस रिसाव होने लगा तथा देखते देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी.आश्चर्य की बात है कि पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा आगजनी संबंधित किसी प्रकार के उपाय योजना नहीं लगाया गया है जिसके कारण पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप छोड़ कर भाग खड़े हुए. मात्र कुछ ही देरी में पेट्रोल पंप पर खड़ी ओमनी कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी। इस घटना में ओमानी ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है। मौके पर पहुँची भिवंडी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट