उत्तरप्रदेश में नाबालिग से प्यार, प्रेमी की भिवंडी में हत्या, प्रेमिका का भाई नालासोपारा से गिरफ्तार

भिवंडी।। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग बहन से प्रेम करने के कारण नाराज भाई ने भिवंडी में रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमी की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दिया है । हत्या करने वाले युवक अजय यादव (20) को नारपोली पुलिस ने नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर के हनुमान नगर क्षेत्र में रहने वाले लालजी यादव का 14 वर्षीय लड़का लगभग 6 महीना पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित अपने गांव गया था.जहां उसको 14 वर्षीय एक लड़की से प्रेम संबंध हो गया था.जिसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को होने पर दोनों परिवारों में काफी विवाद हुआ.जिसके बाद वह युवक कामतघर स्थित अपने पिता के पास चला आया था,लेकिन नाबालिग बहन के साथ प्रेम संबंध बनाने से नाराज लड़की का भाई अजय यादव भिवंडी आ गया था और उस नाबालिग लड़के के दापोड़ा-गुंदवली स्थित पाईप लाईन के किनारे निर्जन स्थान पर ले गया जहां धारदार हथियार से पेट ,सीने एवं मुंह पर सपासप वार करके उसकी हत्या कर दिया था और फरार हो गया था.उक्त मामले में नारपोली पुलिस ने 28 नवंबर को मामला दर्ज कर लिया था और नारपोली पुलिस की टीम ने नाबालिग प्रेमिका के भाई को नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट