अवैध मादक पदार्थ के धन्धे में लिप्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही 105 ग्राम स्मैक सहित 10 लाख 90 हजार, का मशरुका जप्त

ब्यावरा ।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश देकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, खरीदी विक्री करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये हैं। 

                इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस. आर. दंण्डोतिया के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यावरा सुश्री पूनम थापा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) श्री राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में ब्यावरा(शहर) पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश कुशवाह के कब्जे से 105 ग्राम स्मैक एवं एक मोटरसाईकिल कुल मशरुका 10,90,000 रूपये की ब्यावरा - बीनागंज हाईवे अरनिया चौकी के पास रोड पर जप्त की गयी। 

                 थाना ब्यावरा(शहर) पुलिस को दिनांक 18.12.2020 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति टी.व्ही.एस. कंपनी की मोटरसाईकिल से बीनागंज से ब्यावरा तरफ आ रहा है उसके पास मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु उप निरीक्षक विष्णु मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। ब्यावरा-बीनागंज हाईवे अरनिया चौकी के पास रोड पर बैरिकेड्स लगाकर चैकिंग शुरू की गई जो थोडी देर बाद बीनागंज तरफ से मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति टीवीएस कंम्पनी की मोटरसाईकिल पर आता हुआ दिखा जिसे स्टाँपर की सहायता से रोकने का प्रयास किया जो मोटरसाईकिल छोडकर पैदल भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा। बाद उक्त व्यक्ति को यथा स्थिति मे खडे रहने की समझ देकर नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश पिता पूरनसिंह कुशवाह उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रं. 15 बीनागंज जिला गुना का होना बताया, जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पेण्ट की जेब से 105 ग्राम स्मैक कीमती 10,50,000 रूपये की एवं मोटरसाईकिल टीवीएस कम्पनी की बिना नम्बर की कीमती 40,000 रुपये कुल मशरुका 10,90,000 रुपये का विधिवत रूप से जप्त किया। आरोपी प्रकाश कुशवाह को अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपी प्रकाश कुशवाह के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध क्रं. 635/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

        उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक विष्णु मीणा, आर. 890 चन्द्रेकश कुशवाह आर. 791 परमेश्वरदास, आर. 50 रवि मोर्य. आर. 940 योगेन्द्र, आर, 209 बलवीर मीणा, आर, 873 प्रधुमन, आर. 190 विक्रम धाकड एवं चालक आर. 54 संजय बाथम का विशेष योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट