भिवंडी कांग्रेस पार्टी के बागी 16 नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किया प्रवेश

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के कांग्रेसी 16 बागी नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है. भिवंडी मनपा प्रशासन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का संख्याबल शून्य थी.परंतु कांग्रेेस के 16 नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने के परिणाम स्वरूप राकांंपा की शहर में ताकत बढ गई है।

उल्लेखनीय हैैै कि पूर्व में हुए महापौर पद चुनाव के समय कांग्रेस के 18 नगरसेवक पार्टी से बग़ावत कर भाजपा + कोणार्क विकास से हाथ मिलाकर 04 नगरसेवक वाली कोणार्क विकास आघाडी को  महापौर पद पर निर्वाचित कराया था.जिस कारण कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों के विरुद्ध निलंबन कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. जिसमें में 16 नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के  नेतृत्व में उक्त 16 नगरसेवकों ने  राकांपा मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। इस अवसर पर सासंंद सुप्रिया सुलेे ,उपमुख्यमंत्री अजित पवार ,नेता छगन भुजबल सहित राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित थे.भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि मंत्री जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में उक्त 16 नगरसेवकों ने राकांपा में प्रवेश किया है.परिणामस्वरूप भिवंडी में  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ताकत बढेगी और निश्चित रूप से भिवंडी मनपा में हमारी सत्ता स्थापित होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट