"एक दीप" अटल जी के नाम.....भांडुप वेस्ट मे आयोजन

मुंबई ।। भारत रत्न जन-नायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलविहारी  वाजपेयी  के जन्म जयंती कार्यक्रम रामजस शिवालय व बी पी एस स्कूल के सामने आयोजित किया गया था। सबसे पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पुष्पांजली दिया गया। और  'एक दीप अटल जी के नाम' का प्रजवल्लित कार्यक्रम के तहत अथितियों के लिये एक एक दीप रखा हुआ था।

संजीव सिंह ने बताया यह कार्यक्रम पूर्व प्रंधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जंयती पर रखा गया था। इस कार्यक्रम मे उपस्थित होने सभी लोगों को एक दीप प्रज्वलित करे उन्हें याद किया जाय। इस मौके पर 116 के भाजपा कार्यकर्ता के साथ यहाँ के रहवासी बडी भारी मात्रा मे उपस्थित हुये थे।

पूर्व नगरसेवक पीएस पांडे ने आये हुये सभी लोगों का आभार ब्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट