
भिवंडी में किसानों ने धान खरीदारी केंद्र पर किया आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 28, 2020
- 372 views
भिवंडी।। भिवंडी के दुगाड फाटा केंद्र पर धान उत्पादक किसानों द्वारा विविध मांगों को लेकर सोमवार को धान खरीदारी केंद्र पर आंदोलन किया.इस आंदोलन के दौरान धान खरीदारी की ऑनलाईन पद्धति बंद करके प्रति हेक्टर 37 क्विंटल तक धान खरीदारी करने के लिए किसानों ने मांग किया है।
उक्त अवसर पर सरकार विरोधी जोरदार नारे बाजी की गयी इसके साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर दिल्ली आंदोलन की तरह मुंबई में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा.इस प्रकार की चेतावनी धान उत्पादक किसानों ने दिया है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है.इसके बावजूद भिवंडी के दुगाड फाटा स्थित धान खरीदारी केंद्र पर धान की खरीदारी व बिक्री के लिए किसान आऐ थे। बतादें कि किसानों को खरीदारी केंद्र तक धान माल वाहतूक के लिए ट्रांसपोर्ट व अन्य खर्च बडे पैमाने पर उठाना पडता है. इसके बावजूद खरीदारी केंद्र पर केवल प्रति हेक्टर 15 क्विंटल धान की खरीदारी हो रही है. किसानों को कम से कम 37 क्विंटल प्रति हेक्टर धान खरीदारी कराई जाए.इस प्रकार की विनंती की है .परंतु खरीदारी केंद्र के अधिकाऱियों ने इनकार कर दिया.अंतत उत्पादक किसानों ने खरीदारी केंद्र की खरीदी - विक्री प्रक्रिया को बंद करके उसी स्थान पर आंदोलन किया. इसके साथ ही धान बिक्री के लिए शासन द्वारा लागू की गई ऑनलाइन पद्धति भी रद्द की जाए. इस प्रकार की मांग भी किसानों ने की है.ठाणे जिला शेतकरी संघर्ष संघटना ने मांग किया है कि किसान को सही मूल्य नहीं मिलने के कारण सरकार आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है.इसलिए किसानों के खेत के माल का सही कीमत दिया जाए ।
रिपोर्टर