शिवसेना महिला पदाधिकारी व लोकप्रतिनिधयों की बैठक संपन्न ।

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण में शिवसेना महिला आघाडी पदाधिकारी व लोकप्रतिनिधयों की संघटना को मजबूत करने जैसे विषयों पर चर्चा व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम उप -- जिला संघटक कविता भगत के प्रमुख मार्गदर्शन में तालुका संघटक मिनल पाटील की उपस्थिति में संपन्न हुई। 
 गौरतलब है कि भिवंडी शहर के अजयनगर क्षेत्र स्थित शिवसेना ठाणे जिला मध्यवर्ती कार्यालय में एक  बैठक आयोजित की गई थी.इस अवसर पर ठाणे जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षता दीपाली दिलीप पाटिल , पूर्व सभापति दर्शना ठाकरे  , पंचायत समिति की उप -- सभापति सबीहा इरफान भुरे व सदस्या ललिता गायकर-- जोशी उपस्थित थीं.उक्त सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व लोकप्रतिनिधियों के हस्तों उपस्थित महिलाओं व  कार्यकर्ताओं को शाखा संघटक से उप -- तालुका संघटक पद की नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है.उक्त कार्यक्रम का सूत्र संचालन कांबे जिला परिषद गट के सचिव राजेंद्र पाटिल ने किया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट