अबू आसिम आजमी का किया गया भव्य सत्कार ।

भिवंडी । समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व गोवंडी के विधायक अबू आसिम आज़मी द्वारा महाराष्ट्र विधान सभा मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी मंजूर कराने पर महाराष्ट्र के हिन्दू भाइयों खास कर यादव समाज और उत्तर भारतीय समाज ने अबू आसिम आज़मी का भव्य स्वागत किया है । बतादें कि महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में आजमी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सरकारी छुट्टी की मंजूरी को लेकर आवाज उठायी थी । जिसे महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सरकारी छुट्टी की मंजूरी दे दी । इस छुट्टी की मंजूरी मिलने पर पूरे हिन्दू समाज को खुशी हुयी है । जिसके लिये आजमी को लोगों द्वारा बधाई संदेश मिल रहा है वहीं लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है । इसी तरह नवी मुंबई वाशी यू पी भवन में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रबहादुर यादव , के टी यादव , राधेमोहन यादव , सुरेन्द्र यादव , लालजी यादव , अवधनारायण यादव , रामनरेश यादव , भुल्लन यादव , संजय यादव , रमेश यादव , डॉ शैलेस यादव , मानिकचंद यादव , केशवचंद यादव , कपिल यादव , जितेंद्र यादव ,लालू यादव , राजित राम यादव , अवधेश यादव , अमरजीत यादव , सुशील यादव , रायसाहब यादव ,  ब्रिजेश पाल , राजेन्द्र विश्वकर्मा , एस एन यादव , सुभाष यादव आदि लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट