
कंबलो का लोगों में किया गया वितरण
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2021
- 142 views
खुटहन ।। संगत के जयगुरुदेव प्रेमियों ने गरीबों में कंबल वितरित किया। बताया जाता है कि बाबा उमाकांत महाराज जी के कहने पर जगह जगह कंबल वितरण समारोह संपन्न किए जा रहे हैं। गरीब जनों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जटाशंकर तिवारी जी कर रहे थे जो खुटहन संगत के अध्यक्ष भी हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ शिवनाथ मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि आप सब शाकाहारी हो जाय। श्री बाबूराम शास्त्री जी ने शाकाहारी रहने के लिए लोगों पर विशेष चर्चाएं की। शास्त्री जी ने कई छोटे-बड़े कार्यक्रमों में अपना सहयोग दिया है। इस कार्यक्रम में शिवनाथ मिश्रा, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, श्री बाबूराम शास्त्री, के.डी. विश्वकर्मा प्रबंध संपादक (क्राइम कंट्रोल न्यूज़ 24x7) महेंद्र प्रजापति, सूर्यनारायण तिवारी, गंगासागर शुक्ला, सीमा शर्मा व लाभार्थी बृजेश तिवारी, धर्मा, बबुनी, धिराजी, बाबूना, चंद्रावती, अनीता, आशा, इशराजी, लोचन, कमला, रेखा आदि लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर