श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई हनुमान अष्टमी


तलेन ।। बुधवार को नगर उगल नदी के किनारे  स्थित सद्गुरु गुरु आश्रम पर हनुमान अष्टमी श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान जी का आकर्षक व मनोहारी श्रृंगार किया गया। भक्तों ने केसरी नंदन के दर्शन कर सुख-समृद्धि   के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंदिर पुजारी  उमा शंकर बैरागी  द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई व महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट