
चुनाव निर्णय अधिकारी के साथ अभद्रता करने तथा सरकारी काम काज में बाधा उत्पन्न करने पर निबंवली गांव के 06 लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 07, 2021
- 400 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्राम पंचायतों में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है.15 जनवरी को मतदान तथा 18 जनवरी को मत गणना की जायेगी। इसी दरम्यान ग्राम पंचायत चुनाव के लिए बनाया गया मुख्य केन्द्र भादंवड संपदा नाईक हाल से एक बड़ी घटना घटित हुई है.चुनाव निर्णय अधिकारी ने निबंवली गांव के 06 लोगों पर अभद्रता करने तथा सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी मनपा के सहायक आयुक्त डॉ.सुनील नागेश भालेराव को चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में नियुक्ति कर निवबंली गांव ग्राम पंचायत का कामकाज सौंपा गया है.05 जनवरी दोपहर 02 बजे के दरमियान निबंवली गांव निवासी प्रविण गुलवी व उनके साथीदार देवराम शंकर गुलवी,विनोद शंकर गुलवी, अमर जग्गनाथ गुलवी, जितेन्द्र भगवान गुलवी व मंगेश बालारान तरे ने गैर कायदा से इकठ्ठा होकर गणेश गुलवी के साथ मारपीट की तथा सरकारी कामकाज कर रहे चुनाव निर्णय अधिकारी डाॅ.सुनील भालेराव के साथ अभद्रता करते हुए कामकाज में बाधा उत्पन्न किया.इसके साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.शांतिनगर पुलिस ने प्रवीण शंकर गुलवी, देवराम शंकर गुलवी,विनोद शंकर गुलवी, अमर जग्गनाथ गुलवी,जितेन्द्र भगवान गुलवी तथा मंगेश बालाराम तरे के खिलाफ भादंवि के कलम 353,141,143,146,147,149,171(क)(1) तथा 427 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.वही पर शांतिनगर पुलिस ने 5 जनवरी को प्रवीण शंकर गुलवी, देवराज शंकर गुलवी तथा विनोद शंकर गुलवी को गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही फरार आरोपियों की तलाश शांतिनगर पुलिस कर रही है.आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेश म्हात्रे कर रहे है।
रिपोर्टर