14 वर्षीय छात्र की पानी में डूबकर मौत।

 

भिवंडी तालुुका के सावन्दे गांव निवासी 14 वर्षीय छात्र की कामवारी नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र के शव को पानी से बाहर निकाला। तालुका पुलिस पंचनामा कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु स्व इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेजा दिया था जहां से अंत्येष्टि हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है ।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र स्थित सावन्दे ग्राम निवासी 14 वर्षीय रविश कमलेश सिंह नामक छात्र अपने दोस्तों के साथ गोरसाई गांव के पास कामवारी नदी में दोपहर को नहाने गया था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया जिससे पानी में डूबकर रवीश सिंह की मृत्यु हो गई। मित्रों द्वारा दी गई सूचना पर अग्निशमन दल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र के शव को पानी से बाहर निकाला। उक्त अनहोनी घटना से परिजनों में शोक  व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट