भिवंडी मनपा के विरुद्ध कामगार संघटना का बेमुद्दत उपोषण,मनपा उपायुक्त के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त ।

भिवंडी शहर ।

भिवंडी मनपा प्रशासन में कार्यरत कर्मचारियों की विविध मांग पूरी नहीं होने के पश्चात कामगार सहित मनपा में कार्यरत  शिवसेना प्रणित आखिल महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन ,भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ एवं रिपब्लिकन श्रमिक ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने तीव्र नाराजगी जताई है।इसीलिए आज ६ सितंबर से मनपा कार्यालय के सामने बेमुद्दत उपोषण पर बैठे हैं । मनपा प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए कामगारों की विविध मांगों को तत्काल प्रभाव से मंजूर करे इस प्रकार की मांग मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को ज्ञापन सौंप कर  किया गया था । 


   गौरतलब है कि  पूर्व  सन २०१६ में दिवाली का काटा गया १३ दिनों का वेतन का भुगतान ,वारस हक्क छोडने पर लिखित दिए गए कर्मचारियों ने सफाई विभाग का आदेश न देते हुए कार्यालयीन काम में शामिल करें ,सभी कर्मचारियों को जुलाई २०१३ से महंगाई भत्ता अंतर रकम का भुगतान तुरंत किया जाए,अंशदान निवृत्त वेतन योजना की सभी रकम का भुगतान तुरंत करें ,डॉ बाबासाहेब आंबेडकर श्रमसाफल्य योजना पर अमल किया जाए,सेवाशर्ती मंजूर कर पदोन्नती दी जाए,शासन के घरकुल योजना पर तुरंत अमल करें ,बकाया दिवाली सानुग्रह अनुदान ४५०० रुपये दिया जाए,छठे वेतन आयोग के अंतर की रकम टप्पा टप्पा के अनुसार दी जाए,आरोग्य के सभी कर्मचारियों को काम पर आने व जाने के लिए  प्रवास भत्ता ३ हजार रुपये दिया जाए,जून २०१७ का एक महीने के ७५ सफाई कर्मचारियों के रोके गए वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए इस प्रकार की विविध मांगों को लेकर आज मनपा मुख्यालय के सामने बेमुद्दत उपोषण पर बैठे हुए थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए सायंकाल लगभग 4.30आधारित ज्ञापन कर्मचारी महासंघ द्वारा मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को दिया बजे उपोषण स्थल पर मनपा आयुक्त दीपक कुरलेकर व सहायक अभियंता नितिन पाटिल पहुंचे और कामगार नेताओं को उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया जिसके लिए दिनांक 7 सितंबर को मनपा मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ  एक विशेष बैठक कर समस्याओं को सुलझाएंगे । आज के उपोषण में  महेंद्र कुंभारे, भानुदास भसाले  ,श्रीपत तांबे, राजू चौहान, प्रदीप जोगी, अविनाश जाधव, मोहम्मद सिद्दीक फकीह, खिस्मत राव, मिलिंद जाधव, अरविंद जैसवार सहित पदााधिकारी  उपस्थित  

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट