
स्व राजीव गांधी उडान पुल क्षतिग्रस्त होने पर समाजवादी पार्टी ने मनपा आयुक्त से की कार्रवाई करने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 06, 2018
- 416 views
भिवंडी शहर महानगरपालिका द्वारा निर्मित स्व राजीव गांधी उडान पुल जो निर्माण होने के बाद अपने कार्यकाल से काफी पहले रखरखाव के अभाव में पूर्णतः जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था जो बीते कल दिनांक 5 सितंबर 018 को अंशत धराशायी हो गया है। परिणामस्वरूप वाहनों के आवागमन को पूर्णतः बंद करना पडा उससे भिवंडी शहर में भारी यातायात बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। गौरतलब है कि स्व राजीव गांधी उडान पुल के जर्जर अवस्था के प्रति लगातार समाचार पत्रों द्वारा तथा विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा धान आकर्षित कराने के बावजूद उक्त पुल के रखरखाव के प्रति महानगरपालिका प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही बरती गई जिसकारण उक्त पुल के अंशत: भाग गिरने की घटना घटित हुई है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम निम्न मांग करते हैं जिनमे स्व राजीव गांधी उडान पुल की आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था से जांच व अॉडिट कराया जाए, तथा राजीव गांधी उडान पुल के निर्माण के गुणवत्ता की जांच कर निर्धारित समय अवधि से पूर्व यदि पुल क्षतिग्रस्त हुआ है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, लगातार उडान पुल के जर्जर अवस्था की सूचना होने के बावजूद रखरखाव में लापरवाही बरतने हेतु महानगरपालिका प्रशासन के संबंधित अभियंता, अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, स्व राजीव गांधी उडान पुल को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि नागरिकों को यातायात बाधित की समसय से छुटकारा मिल सके। यदि इस विषय पर मनपा प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक विचार कर मांगों को नहीं माना तो समाजवादी पार्टी भिवंडी मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र जन आंदोलन करेगी जिसकी समूचित जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर