भिवंडी के सरवली एम आयडीसी में भीषण आग 05 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू करने की कोशिश

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सरवली गांव के एम आयडीसी क्षेत्र स्थित एक कपडा डांईग कंपनी में आग लगने के कारण पूरी कपडा कंपनी जलकर राख होने की घटना घटित हुई है.इसके साथ ही आग पर काबू पाने के लिए ठाणे, कल्याण, नवीं मुंबई तथा भिवंडी अग्निशमन दल की पांच गाड़ियों के मदद से लगभग 10 घंटे के कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किन्तु अभी भी कुलिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू है. इस आगजनी में किसी प्रकार की जीव हानि नहीं हुई किन्तु कंपनी में रखे  करोड़ों रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो चुका है।
   
बतादें कि बुधवार रात लगभग दो बजे के दरम्यान सरवली स्थित रेयान इंडिया प्रा.लि. कंपनी में अचानक आग लग गयी.देखते देखते आग ने कंपनी के दोनों मंजिल पर पहुँच कर विकराल रूप धारण कर लिया.कंपनी में लगे तीन वारपिन,एक साईजिंग, 77 अत्याधुनिक मशीनरी के साथ साथ भारी मात्रा में रखे गये कच्चे धागे, कपड़ा जलकर पूरी तरह राख हो चुके है.कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है.कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है किन्तु अभी भी कुलिंग का काम शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट