मटका जुगार चालक गिरफ्तार. माफिया फरार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस ने धामणकरनाका के पास मटका जुगटर की चिट्ठी लिख रहे एक मटका जुगार चालक को गिरफ्तार किया है.वही पर उसके पास से लगभग 640 रुपये रोक रकम भी पुलिस ने बरामद किया है.मिली जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस को भंडारी कंपाउंड, धामणकर नाका, अंजता कंपाउंड आदि क्षेत्रों में अवैध रुप‌ से मटका जुगार का धंधा शुरू होने की शिकायत मिली थी.अंजता कंपाउंड के पास शौकत बशीर (52) निवासी हंडी कंपाउंड नामक व्यक्ति मटका जुगार की चिट्ठी लिखकर मजदूरों को दे रहा था.गश्त पर निकले पुलिस सिपाही सूर्यवंशी ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही भोईवाडा पुलिस ने उसके खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12(अ) प्रमाणे मामला दर्ज किया है। 

सुत्रों की माने तो भंडारी कंपाउंड, धामणकर, अंजता कंपाउंड परिसर में कई वर्षों से मटका जुगार का अवैध धंधा चालू है.मटका माफियों द्वारा मजदूरों को एक दिन में करोड़ पति का सपना दिखाकर उसके बच्चों के मुँह का निवाला तक छिन लिया जाता रहा है जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को होने के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है.वही पर इन का मुखिया व मटका किंग पुजारी राजनीतिक दल से तालुक रखने के कारण सदैव कार्रवाई से वंचित रहता है.क्या इस क्षेत्र के मटका किंग पुजारी पर भी पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी. इस प्रकार का सवाल कई जागरूक नागरिक उठा रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट