
लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी जब्त तीन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 29, 2021
- 481 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर प्रतिबंधित गुटखा व सुपारी का होलसेल बिक्री करने वाला शहर के नाम से पहचाना जाने लगा है यहाँ के गोदामों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आऐ दिन छापेमारी कर लाखों, करोड़ों रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी जब्त की जाती है जो शहर तथा विभिन्न शहरों में बिक्री व सप्लाई के लिए गोदामों में भरकर रखा जाता है।
इसी क्रम में अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दापोडा गाँव के बिल्डिंग नंबर K-3 के सामने स्थित जय श्रीराम कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम से भारी मात्रा मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित सुपारी रखे जाने की गुप्त जानकारी मिली थी.जिसके कारण विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने उक्त गोदाम पर छापेमारी कर 16,68,750 रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व सुपारी जब्त कर लिया है.वही पर अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबसो जाधव ने गुटखा व्यवसायी समीर अली (30), मोती विजय मिश्रा ( वाहन चालक) तथा जय भवानी फाईट कॅरियर कंपनी के मालिक के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 328,273,अन्न व सुरक्षा और मानक अधिनियम के कलम 26(2)(iv)59,30(2)(9), आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51(B) प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक जी. बी.गणेशकर कर रहे है.
रिपोर्टर